घर घर पधारे है पारवती नंदन

  • ghar ghar padhare hai parvati nandan

ढोल बाजे गली गली चहु दिशा ये बात चली,
जगा जगा पंडाल लगे है जगह जगह फंक्शन,
घर घर पधारे है पारवती नंदन,
ढोल बाजे गली गली…

गणराजा के जलवे निराले सारे जग के है रखवाले,
सरताज दुनिया के देवा हमारे गणपति गजानंद,
घर घर पधारे है पारवती नंदन,
ढोल बाजे गली गली…

गणपति जी है भुधि विनायक तुम सुख दायक तुम फल दायक,
वीगन विनाशक देवा हमारे काटे सभी बंधन,
घर घर पधारे है पारवती नंदन,
ढोल बाजे गली गली…

क्या ब्रह्मा क्या विष्णु क्या शंकर,
प्रथम पुजाये हो तुम लम्बोदर,
काम विधि के बन जाये गए नमन करो निरंजन,
घर घर पधारे है पारवती नंदन,
ढोल बाजे गली गली…

मिलते-जुलते भजन...