एक बल‍ि भैरव तो दुजे हनुमान

  • ek bali bharo aur dooje hanuman

महादेव शिव की है दोनो संतान
एक बल‍ि भैरव तो दुजे हनुमान ।

एक तन सिन्‍दुरी है एक रूप काला, दुनिया में दोनो का है बोलबाला ।
दोनो में ही… दोनो में विषमता है फिर भी समान
एक बलि भैरव तो दुजे हनुमान…

एक राम का भक्‍त दुजा शिव दुलारा, दोनो ने भगतो का संकट है टारा ।
इनके जैसे… इनके जैसे सेवक ना जग में महान
एक बलि भैरव तो दुजे हनुमान…

दुष्‍टो को चुन चुनके हनुमान छांटा, लक्‍खा भैरव ने शीश ब्रम्‍हा का कांटा ।
बेधड़क इनका… बेधड़क इनका तु करले गुणगान
एक बलि भैरव तो दुजे हनुमान…

मिलते-जुलते भजन...