दुनिया जिनकी लीला की हर घडी दीवानी है

  • duniya jinki leela ki har ghadi deewani hai

दुनिया जिनकी लीला की हर घडी दीवानी है
उनके चमत्कारों की सुनलो ये कहानी है
दुनिया जिनकी लीला की हर घडी दीवानी है

दो सौ मिल दूर पर लगी आग यु बुझाया था
एक लोटा पानी को धुनी में चढ़ाया था
आज तक नही कोई भेद ये बता पाया
दादाजी की धुनी में आग है पानी है
दुनिया जिनकी लीला की हर घडी दीवानी है

एक दिन तो दादा ने ये अजिब काम कर दिया
डाल कर के धुनी में लाश में भी जान भर दिया
दुनिवाले दादा के तपोबल के आगे तो
मौत का भी यमराजा हुआ पानी पानी है
दुनिया जिनकी लीला की हर घडी दीवानी है

उनके चमत्कारों की सुनलो ये कहानी है
दुनिया जिनकी लीला की हर घडी दीवानी है

मिलते-जुलते भजन...