दुःख तेरे सब कट जायँगे चल रे चल शिव धाम

  • dukh tere sab kat jayenge chal re chal shiv dham

मुख से बम बम बोल कावड़िया शिव का प्यारा नाम,
दुःख तेरे सब कट जायँगे चल रे चल शिव धाम,

देवताओ की पवन भूमि ये तो हरिद्वार,
गंगा मैया की बहती है यहाँ पे अमृत धार,
अपने पापो को धोते है आकर के नर नार,
दक्श राज है तीर्थ यही पे कर दर्शन सुबह शाम,
दुःख तेरे सब कट जायँगे चल रे चल शिव धाम,

ऋषि मुनि यहाँ तप करते है कहते है ऋषि केश,
नील कंठ महादेव प्रगट भये है यहाँ महेश,
यहाँ पे मिलता है जीवन का सच्चा सन्देश,
भोले नाथ ये दूर करे गे दुविद्या तेरी तमाम,
दुःख तेरे सब कट जायँगे चल रे चल शिव धाम,

परेश्वर कहते है इसको शिव का धाम सुहाना,
अपनी प्यारी सी कावड़ को लाके याहा चढ़ाना,
भोले नाथ शिव शमभू के प्रेम से तुम दर्शन पाना,
यहाँ पे लाये शिव शंकर को भगत वो परशुराम
दुःख तेरे सब कट जायँगे चल रे चल शिव धाम,

मिलते-जुलते भजन...