दया करो हे राधा रानी
दया करो हे राधा रानी, हम तो शरण तिहारी,
तेरी महिमा को नित गाते, देखे विपिन बिहारी,
दया करो हे राधा रानी, हम तो शरण तिहारी,
तेरी महिमा को नित गाते, देखे विपिन बिहारी,
तेरे दर्शन को अभिलाशी-०२
बुला लो राधे वृन्दावन-०४
श्री जी के ह्रदय से प्रकटियो, ये ब्रज पावन धाम,
स्वर्ग से सुन्दर इसकी माटी, पावन इसका नाम,
श्री जी के ह्रदय से प्रकटियो, ये ब्रज पावन धाम,
स्वर्ग से सुन्दर इसकी माटी, पावन इसका नाम,
तुम अजर अमर अविनाशी, तेरे दर्शन को अभिलाशी,
बुला लो राधे वृन्दावन-०४
इसे भी सुनें: गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो
तेरे कहने पर सांवरिया, मुरली मधुर बजाता है,
तेरा मुखड़ा देख कन्हैया, राधे राधे गाता है,
तेरे कहने पर सांवरिया, मुरली मधुर बजाता है,
तेरा मुखड़ा देख कन्हैया, राधे राधे गाता है,
मैं भी बन जाऊं ब्रजवासी, तेरे दर्शन को अभिलाशी,
बुला लो राधे वृन्दावन-०४
आदि शक्ति माँ आदि भवानी, तुम ब्रज की ठकुरानी,
भक्तों की चिंता तुम हरती, हे ब्रज की महारानी,
आदि शक्ति माँ आदि भवानी, तुम ब्रज की ठकुरानी,
भक्तों की चिंता तुम हरती, हे ब्रज की महारानी,
हम बन जायेंगे दासी, तेरे दर्शन को अभिलाशी,
बुला लो राधे वृन्दावन-०४

