डर अब लगता नहीं

  • Dar Ab Lagta Nahin

डर अब लगता नहीं, श्याम तेरे साथ है,
हार भी जीत लगे, जब तू मेरे पास है,
डर अब लगता नहीं, श्याम तेरे साथ है,
हार भी जीत लगे, जब तू मेरे पास है।

टूटा टूटा सा था मैं, राहें थी अनजान
कदम कदम पर बाबा, छाया था बस तूफान,
अपने हीं साये से मैं, घबराया रहता था,
सपनों को आँखों में, चुपचाप दफनाता था,
रो रो कर जब, मैंने तेरा नाम पुकारा,
टूटे दिल को बाबा, तूने हीं संभाला,
आज भी हर सांस में, तेरा एहसास है,
डर अब लगता नहीं, श्याम तेरे साथ है,
हार भी जीत लगे, जब तू मेरे पास है,
डर अब लगता नहीं, श्याम तेरे साथ है,
हार भी जीत लगे, जब तू मेरे पास है।

दुनिया ने जब मुझसे, मुंह मोड़ लिया,
अपनो ने हीं बाबा, दिल तोड़ दिया,
तनहा रातो में मैं, खुद से लड़ता रहा,
हर इक आंसू में बस, तेरा नाम जपता रहा,
खाटू की गलियों में जब मन मेरा आया,
श्याम कुंड के जल ने हर दर्द मिटाया,
तेरी करुणा बाबा, मेरे सिर का ताज है,
डर अब लगता नहीं, श्याम तेरे साथ है,
हार भी जीत लगे, जब तू मेरे पास है,
डर अब लगता नहीं, श्याम तेरे साथ है,
हार भी जीत लगे, जब तू मेरे पास है।

निशान उठाया जब, कांप रहे थे हाथ,
भीड़ में भी बाबा, था तेरा हीं साथ,
कमजोर हूँ मैं बाबा, ये तू जनता है,
फिर भी हर पल मुझको, तू हीं मानता है,
ना माँगा है सोना, ना चांदी का ढ़ेर,
बस मांग लिया बाबा, तेरे दर का फेर,
तेरे चरणों में हीं, मेरी हर एक आस है,
डर अब लगता नहीं, श्याम तेरे साथ है,
हार भी जीत लगे, जब तू मेरे पास है,
डर अब लगता नहीं, श्याम तेरे साथ है,
हार भी जीत लगे, जब तू मेरे पास है।

और उस भजन को भी सुनें: गाड़ी बाबा श्याम की

हारे का सहारा श्याम,

हारे का सहारा श्याम, तीन वाण धारी श्याम,
मेरे पालनहारी श्याम, मेरे पालनहारी श्याम,
जब जब आयी जीवन में, मुश्किल की आंधी,
बन कर ढ़ाल खड़ा रहा, तू हीं बाबा श्याम,
गलतियों का बोझ लिए, तेरे दर आया हूँ,
टूटे मन की हर बात, तझसे हीं सुनाया हूँ,
डाटना हो डांट ले, छोड़ना मत मेरे हाथ,
तेरे बिना बाबा, कुछ भी नहीं साथ,
तेरे भरोसे हीं, अब मेरी हर इक सांस है,
डर अब लगता नहीं, श्याम तेरे साथ है,
हार भी जीत लगे, जब तू मेरे पास है,
श्याम, श्याम,
मेरे श्याम, खाटू वाले श्याम,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
अब तो दर ना लगे, श्याम मेरे पास है
मेरे श्याम,
डर अब लगता नहीं क्योंकि श्याम मेरे साथ है।


मिलते-जुलते भजन...