चलें शिव शंकर के द्वार
चलें शिव शंकर के द्वार, जिनकी महिमा अपरम्पार-०२
गंगा जल से नहलाओ, तो कर दे बेड़ा पार,
औघड़दानी ओंकार, जिनके चरणों में संसार-०२
गंगा जल से नहलाओ, तो कर दे बेड़ा पार,
चलें शिव शंकर के द्वार,
द्वार…
दानियों में ये हैं, देखो महादानी,
वेदों ने इनकी, महिमा बखानी,
दानियों में ये हैं, देखो महादानी,
वेदों ने इनकी, महिमा बखानी,
मस्तक चंदा त्रिपुण्ड धारी,
ऐसे हैं ये भोले वर्फानी
गले में नाग रहे फुंकार,
जटा में गंगा जी की धार,
गले में नाग रहे फुंकार,
जटा में गंगा जी की धार,
सारी दुनिया बम बम भोले की करती जय जयकार,
चलें शिव शंकर के द्वार, जिनकी महिमा अपरम्पार,
गंगा जल से नहलाओ, तो कर दे बेड़ा पार,
चलें शिव शंकर के द्वार,
द्वार…
और इस भजन का भी आनंद लें: हे नाथ शंभू थाम लो मेरा हाथ
भक्तों को वर देते सत रूप वाले,
इसीलिए इनके हैं खेल निराले,
भक्तों को वर देते सत रूप वाले,
इसीलिए इनके हैं खेल निराले,
त्रिशूल पे अपने काशी संभाले,
ऐसे हैं मेरे डमरू वाले,
बम बम भोले सुनो पुकार,
देते मुंह माँगा उपहार,
बम बम भोले सुनो पुकार,
देते मुंह माँगा उपहार,
बेलपत्री जो शिव को चढ़ाये बारम्बार,
चलें शिव शंकर के द्वार, जिनकी महिमा अपरम्पार
गंगा जल से नहलाओ, तो कर दे बेड़ा पार,
चलें शिव शंकर के द्वार,
द्वार,,,
महाकाल यही कालों के काल हैं,
रूप अलौकिक इनका शंभू दयाल है,
महाकाल यही कालों के काल हैं,
रूप अलौकिक इनका शंभू दयाल है,
विश्व में ये सर्वोत्तम हैं,
इनका ना आदि, और ना अंत है,
रहते नंदी पे सवार, धीरज जाता बलिहार-०२
सारी दुनिया बम बम भोले की करती जय जयकार,
चलें शिव शंकर के द्वार, जिनकी महिमा अपरम्पार
गंगा जल से नहलाओ, तो कर दे बेड़ा पार,
औघड़दानी ओंकार, जिनके चरणों में संसार,
गंगा जल से नहलाओ, तो कर दे बेड़ा पार,
चलें शिव शंकर के द्वार,
द्वार…

