बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया

  • Bigdi Meri Bana De Ai Sheronwali Maiya

सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ, भव-सिंधु तारी हो,
फँसी मझधार में नैया को भी पल में उबारी हो,
ना जाने, कौन ऐसी भूल मुझसे हो गई मैया,
तुम अपने इस बालक को, माँ, मन से बिसारी हो।

बिगड़ी मेरी बना दे,
मैया जी, मेरी मैया,
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया-०५
बिगड़ी मेरी बना दे,
ओ, बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया,
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया-०२
मैया, मेहरों,
अरे, ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया,
अपना मुझे बना ले,
अपना मुझे बना ले, मेरी मैया-०४
अपना मुझे बना ले ऐ मेहरों वाली मैया -०२
बिगड़ी मेरी बना दे।

दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं-०२
मेरी अँखियाँ, माँ, मेरी ये अँखियाँ,
दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं-०२
हाँ, सावन के जैसे झर-झर-झर-झर,
सावन के जैसे झर-झर अँखियाँ बरस रही हैं,
दर पे मुझे बुला ले, मैया जी,
ओ, दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैया,
दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैया-02
दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैया-०२
बिगड़ी मेरी बना दे।

आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी, माँ
आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी-०२
सुनती हो सब की विनती, मैया,
सुनती हो सब की विनती मेरी मैया शेरोंवाली,
मुझको दरश दिखा दे,
मैया जी, शेरावालिये,
मुझको दरश दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया-०२
मुझको दरस दिखा दे ए मेरी मैया-03
मुझको दरस दिखा, आ…
मुझको दरस दिखा, ओ…
मुझको दरस दिखा, आ…
मुझको दरस दिखा, आ…
मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे।

इस भजन का बभी अवलोकन करें : लक्ष्मी मैया मेरे घर को पावन करें


मिलते-जुलते भजन...