|

बसाले मन मंदिर में राम

  • Basale Man Mandir Me Ram

बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम ।
बसालें मन मंदिर में राम,
बसालें मन मंदिर में राम ।।

कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी,
क्या आएगी काम ।
तेरा मेरा करते करते,
निकल जाएंगे प्राण ।।

बसालें मन मंदिर में राम ।।

जिस पर होती कृपा गुरु की,
मिलता उसको ज्ञान ।
जो चलता है गुरु वचनों पर,
मिले उसे भगवान ।।

बसालें मन मंदिर में राम ।।

राम नाम जीवन का सहारा,
राम बिना सुना जग सारा ।
राम बिना सुना तन मन धन,
सुना तेरा ध्यान ।।

बसालें मन मंदिर में राम ।।

नाते तेरे सब झूठें है,
कोई ना आए काम ।
साथ में तेरे कोई चले ना,
संग चले हरी नाम ।।

बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम ।
बसालें मन मंदिर में राम,
बसालें मन मंदिर में राम ।।

मिलते-जुलते भजन...