बाबा शनिदेव महाराज लाज रख कोकिलावन वाले

  • Baba Shanidev Maharaj Laaj Rakh Kokilavan Wale

बोलिये शनिदेव महाराज की : जय
बोलिये माता छाया के लाल की : जय

लाज रख कोकिलावन वाले,
लाज रख कोकिलावन वाले,
बाबा शनिदेव महाराज, लाज रख कोकिलावन वाले-०२
अरे कोकिलावन वाले, रे बाबा कोकिलावन वाले,
रे बाबा, रे बाबा,
रे बाबा शनिदेव महाराज, लाज रख कोकिलावन वाले,
हो बाबा शनिदेव महाराज, लाज रख कोकिलावन वाले।

शनिवार को परकमा दूँ, दर पे तेल चढ़ाऊँ,
अपने संग में अबके सारे परिवार को ल्याऊं,
परिवार को ल्याऊं,
शनिवार को परकमा दूँ, दर पे तेल चढ़ाऊँ,
अपने संग में अबके सारे परिवार को ल्याऊं,
रे बाबा , रे बाबा,
रे बाबा पूरन कर देओ काज, लाज रख कोकिलावन वाले,
हो बाबा शनिदेव महाराज, लाज रख कोकिलावन वाले।

मेरे दुःख की मैं जानूं सु, और आपने फेरा,
घोर मुसीबत में बाबा जी, साथ दियो तुम मेरा,
साथ दियो तुम मेरा,
मेरे दुःख की मैं जानूं सु, और आपने फेरा,
घोर मुसीबत में बाबा जी, साथ दियो तुम मेरा,
रे बाबा, रे बाबा,
हो बाबा करके कुछ अंदाज, लाज रख कोकिलावन वाले,
हो बाबा शनिदेव महाराज, लाज रख कोकिलावन वाले।

इस कलयुग में देव आपसा, नहीं जगत में कोई,
परम नाम के सुमिरन से, जग जाती किस्मत सोई,
जग जाती किस्मत सोई,
इस कलयुग में देव आपसा, नहीं जगत में कोई,
परम नाम के सुमिरन से, जग जाती किस्मत सोई,
रे बाबा, रे बाबा,
रे बाबा मत होना नाराज, लाज रख कोकिलावन वाले,
हो बाबा शनिदेव महाराज, लाज रख कोकिलावन वाले।

बाबा प्रेमदास संग सेवा करते, संत जानकी दास,
नरेंद्र नागर जीतू नागर की सुन लो अरदास,
नागर की सुन लो अरदास,
बाबा प्रेमदास संग सेवा करते, संत जानकी दास,
नरेंद्र नागर जीतू नागर की सुन लो अरदास,
ज्ञानेंद्र, ज्ञानेंद्र,
ज्ञानेंद्र सरधना की आवाज, लाज रख कोकिलावन वाले,
हो बाबा शनिदेव महाराज, लाज रख कोकिलावन वाले।


मिलते-जुलते भजन...