करे जो नाश संकट का शनि देव शिगनापुर वाले

  • Kare Jo Naash Sankat Ka Shani Dev Shignapur Wale

शनि देव मेरे शनि देव, शनि देव मेरे शनि देव

करे जो नाश संकट का शनि देव शिगनापुर वाले-०२
करे जो नाश संकट का-०४
शनि देव शिगनापुर वाले,
जगा दे जय हो, जगा दे जय हो,
जगा दे आस जीवन में शनि देव शिगनापुर वाले,
करे जो नाश संकट का शनि देव शिगनापुर वाले

मेरी ये जिन्दगी तेरी मेरी हर बंदगी तेरी,
मेरी हर बंदगी तेरी-०४
बुझे दीपक जलाए जो-०२
शनि देव शिगनापुर वाले,
करे जो नाश संकट का शनि देव शिगनापुर वाले-०२

आगे इसका भी अवलोकन करें: तीनो लोको में भोले के जैसा दूसरा कोई दानी नहीं है

तेरी दर जो दुखी आते हंसी मुख पे वो ले जाते,
हंसी मुख पे वो ले जाते-०४
डरे मुसीबत है जिनसे-०२
शनि देव शिगनापुर वाले,
करे जो नाश संकट का शनि देव शिगनापुर वाले-०२

शनि देव मेरे शनि देव, शनि देव मेरे शनि देव

मिले जिस को तेरी रेहमत बने बिगड़ी हुई किस्मत,
बने बिगड़ी हुई किस्मत-०४
ये जग गुण्गाता है जिसका-०२
शनि देव शिगनापुर वाले,
करे जो नाश संकट का शनि देव शिगनापुर वाले-०३


मिलते-जुलते भजन...