अपना फ़र्ज़ निभादो खाटू श्याम

  • Apana Farz Nibhado Khatu Shyam

मेरे खाटू वाले,
आंखे तरस रही है,
तेरे दर्श को बाबा,
हर पल बरस रही है,
मेरे खाटू वाले,
आंखे तरस रही है,
तेरे दर्श को बाबा,
देखो बरस रही है,
मेरे दिल का ना पूछो,
क्या हाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम।

और इस भजन को भी देखें : हार के भी जो ना हारे जीतकर वो जायेगा

छोटा घर है मेरा बाबा,
उसमे भी परेशानी,
और किसी को क्या कहना,
जो तुमने ही ना मानी,
हा छोटा घर है मेरा बाबा,
उसमे भी परेशानी,
और किसी को क्या कहना,
जो तुमने ही ना मानी,
मेरी अर्जी सुनलो,
दुखड़े दूर भगादो,
देखो हार रहा हूँ,
अपना फर्ज निभा दो,
कुछ करके दिखा दो,
कमाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
बाबा जी खाटू धाम।

तीन बाण के धारी बाबा,
लीला तेरी न्यारी,
हार कभी ना सकता जिसके,
संग है तेरी यारी,
तीन बाण के धारी बाबा,
लीला तेरी न्यारी,
हार कभी ना सकता जिसके,
संग है तेरी यारी,
मुझको भी अपनालो,
मैं फिरता मारा मारा,
इस झूठी दुनिया में,
बन जाओ मेरा सहारा,
सीधी कर दो हाँ जीवन की,
चाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर साल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम।

‘मित्तल’ के तो दिल में बाबा,
बस गया तेरा चेहरा,
हर पल तेरी बाते करता,
रंग चढ़ा है गहरा,
मित्तल’ के तो दिल में बाबा,
बस गया तेरा चेहरा,
हर पल तेरी बाते करता,
रंग चढ़ा है गहरा,
मेरे मात पिता की,
उमरे लम्बी कर दो,
मेरी भाई बहन के,
सर पे हाथ भी धर दो,
फिर रसिया को रखलो,
जैसे हाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी,
मेरे खाटू वाले,
आंखे तरस रही है,
तेरे दर्श को बाबा,
हर पल बरस रही है,
मेरे दिल का ना पूछो,
क्या हाल बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम,
खाटू धाम आण जोगा कर दो,
हर बार बाबा जी,
मन्ने खाटू धाम, खाटू धाम
खाटू धाम, खाटू धाम।


मिलते-जुलते भजन...