आओ माँ लक्ष्मी आओ माँ दर्श दिखाओ जी
आओ माँ लक्ष्मी आओ माँ दर्श दिखाओ जी
आओ आओ माँ लक्ष्मी आओ
माँ दर्शा दिखाओ जी
है खड़े तेरे द्वारे जी
माँ तेरे भक्त करे है पुकराई जी
आओ आओ माँ लक्ष्मी आओ
माँ दर्शा दिखवजी
है खड़े तेरे द्वारे जी
माँ तेरे भक्त करे है पुकरेजी
मेरे नैना दर्श तेरा पाए
है कबसे आस लगाए करे इन्तजार जी
माँ तेरे भक्त करे है पुकार जी
तुझको मन मंदिर में बैठाया
तेरा ध्यान लगाया मा
मैने सदा तेरा नाम पुकारा
तेरे नाम को गया मा
लक्ष्मी मैय्या लक्ष्मी मैय्या
लक्ष्मी मैय्या भक्त जानो की
अटकी भावर में नैय्या
आओ आओ महा लक्ष्मी मा पार लगाओ
है नैय्या मझदर्जी
मा तेरे भगत करे है पुकर्जई
अंधन को आँखे देते कोडीन को काया
निर्धन को माया देती है
अपने भक्त जानो के मैय्या लक्ष्मी
सारे दुख हर लेती है
लक्ष्मी मैय्या लक्ष्मी मैय्या
लक्ष्मी मैय्या के चरणों में
झुकती सारी दुनिया
गाओ गाओ मैय्या की महिमा गाओ
शीश नवओ माँ देगी अपना प्यार जी
मा तेरे भगत करे है पुकार जी
मा तेरे भगत करे है पुकार जी
आई दीवाली की ऋतु बड़ी प्यारी
माँ की पूजा कार्लॉजी
मैय्या के खुले हुए धन भंडारे
अपनी झोली भरलॉजी
लक्ष्मी मैय्या लक्ष्मी मैय्या
लक्ष्मी मैय्या भक्त जानो को
खाली ना लौटाए
जोभी आए आकर के शीश नवाए
गुण मैय्या का गये
पाए मैय्या का दीदार जी
माँ तेरे भगत करे है पुकार जी
आओ आओ महा लक्ष्मी आओ
माँ दर्श दिखाओ
है खड़े तेरे द्वर्जी
माँ तेरे भगत करे है पुकार जी
माँ तेरे भगत करे है पुकार जी