|

आई है भैया दूज मैं पीहर जाउंगी

  • Aai Hai Bhaiya Dooj Main Peehar Jaungi

आई है भैया दूज, मैं पीहर जाउंगी-०४
मैं पीहर जाउंगी, हो हो
मैं पीहर जाउंगी, हो हो
आई है भैया दूज, मैं पीहर जाउंगी-०३

भैया दूज का पर्व अनोखा-०२
पीहर जाऊं मिल गया मौका-०२
कोई करे नहीं रोका टोका-०२
भाई के तिलक लगाए, मैं गले लगाउंगी-०२
आई है भैया दूज, मैं पीहर जाउंगी-०३

और इस भजन को भी सुनें: भैया दूज का त्यौहार मेरे भैया भूल ना जाना

कार्तिक की ये दूज निराली-०२
हर दिल में लायी खुशियाली-०२
बहन भाई से मिलने चाली-०२
देके आशीर्वाद, मैं वापिस आउंगी-०२
आई है भैया दूज, मैं पीहर जाउंगी-०३

यमुना को यम ने वचन दिया था-०२
लम्बा जीवन यम का किया था-०२
जांगिड़ वचनो बीच लिया था-०२
माँ यमुना का आशीर्वाद, आज मैं पाउंगी-०२
आई है भैया दूज, मैं पीहर जाउंगी-०३


मिलते-जुलते भजन...