जय गणेश जय जय गणेश जय जय गणेश बोलो
सब देवो से पहले तुमको
पूजू माई मिथलेशो
हे शिव नंदन सुख बरसाव
काटो विघ्न कलेशो
काटो विघ्न कलेशो
जय गणेश जय जय गणेश जय जय गणेश बोलो
आयेंगे अखिलेश अपने मन के द्वार खोलो
जय गणेश जय जय गणेश जय जय गणेश बोलो
आयेंगे अखिलेश अपने मन के द्वार खोलो
जा हो
हे गणपति महाराज सांवरो काजी
आज मेरे भाग्य जगाओ
हे गणपति महाराज सांवरो काजी
आज मेरे भाग्य जगाओ
रिद्धि सिद्धि के साथ नाथ मेरे घर पे आओ
रिद्धि सिद्धि के साथ नाथ मेरे घर पे आओ
हे गणपति महाराज सांवरो काजी
आज मेरे भाग्य जगाओ
रिद्धि सिद्धि के साथ नाथ मेरे घर में आओ
सिद्धिविनायक सिद्ध ना होंगे तुम बिन काम हमारे
ध्यान लगा हमने तुम्हारा
आओ धाम हमारे
सिद्धिविनायक सिद्ध ना होंगे तुम बिन काम हमारे
ध्यान लगा हमने तुम्हारा
आओ धाम हमारे
लो श्रद्धा के फूल चरण की धूल
हम देवा दे जाओ
रिद्धि सिद्धि के साथ नाथ मेरे घर में आओ
रिद्धि सिद्धि के साथ नाथ मेरे घर में आओ
जय गणेश जय जय गणेश जय जय गणेश बोलो
आयेंगे अखिलेश अपने मन के द्वार खोलो
मगल मूरत मंगल सूरत तुम हो मंगल दाता
तुम हो मंगल दाता
सदा तुम्हारे श्री चरनो में रहे हमारा मठ
रहे हमारा मठ
मगल मूरत मंगल सूरत तुम हो मंगल दाता
सदा तुम्हारे श्री चरनो में रहे हमारा मठ
रहे हमारा मठ
हे स्वागत सत्कार करो स्वीकारी
झलक अब से दिखलाओ
रिद्धि सिद्धि के साथ नाथ मेरे घर में आओ
रिद्धि सिद्धि के साथ नाथ मेरे घर में आओ
जय गणेश जय जय गणेश जय जय गणेश बोलो
आयेंगे अखिलेश अपने मन के द्वार खोलो
सनी के सुर सबसे पहले सुमिरे नाम तुम्हारा
सुमिर नाम तुम्हारा
पूजा करे नित ध्यान लगाये सुबह शाम तुम्हारा
सुबाह शाम तुम्हारा
सनी के सुर सबसे पहले सुमिरे नाम तुम्हारा
पूजा करे नित ध्यान लगाये सुबह शाम तुम्हारा
सुबाह शाम तुम्हारा
महर की हो बरसात प्रभु दिन रात
दया एसी बरसाओ
रिद्धि सिद्धि के साथ नाथ मेरे घर में आओ
रिद्धि सिद्धि के साथ नाथ मेरे घर में आओशियां