किस्मत वालों को है मिलता है गणपति का साथ

  • Kishmat Walo Ko Hai Milta Hai Ganpati Ka Sath

किस्मत वालों को है मिलता है गणपति का साथ
देवो का महाराजा है वो उसकी आजब है बात
तू भी भजन बजा बिंदास
तू भी डीजे बजा बिंदास
गजानन को तू मनाले आज।।

बडे भाग्य से मिलती है
प्यारी सी ये रात
बाबा का गुणगान कराले
आजा तू भी साथ
तू भी भजन बजा बिंदास
तू भी डीजे बजा बिंदास
गजानन को मनाले आज ।।

सबसे पहले पूजा जाते गणपति महादेव
सच्चे मन से करले बंदे
गणपति की सेवा
ऐसा समय ना आएगा फिर ऐसी ना सौगत
देवो का महाराजा है वो उसकी आजब बात।।

तू भी भजन बजा बिंदास
तू भी डीजे बजा बिंदास
तू भी चल के मनाले आज
गजानन को मनाले आज।।

विघन ये हरता मंगल कर्ता
सबके काज बनदे
मेवा मोदक लड्डू का तू इनको भोग लगादे
सबकी झोली भरदेता है अपनी क्या औकात।।

देवो का महाराजा है वो उसकी आजब बात
तू भी भजन बजा बिंदास
तू भी डीजे बजा बिंदास
गजानन को मनाले आज।।

मिलते-जुलते भजन...