सबसे पहले यही शुभ काम करें आओ मिलकर श्री गणेश कहे

  • Sabse Pahle Yahi Shubh Kaam Kare Aao Milkar Shri Ganesh Kahe

सबसे पहले यही शुभ काम करें
आओ मिलकर श्री गणेश कहे।।

ये सारे जहां पे तेरा राज है
दया वंत देवो का सरताज है।।

तेरे बिन न पुराण कोई काज है
दाता तेरी कृपा की कहीं ना मिसाल है
जिसपे हुए कृपा वो हुआ माला माल है
आओ मिलकर श्री गणेश कहे।।

है सिद्दी विनायक गजानन प्रभु
है दर्शन तेरे मन भवन प्रभु
बसो मेरे मन में लो आसन प्रभु।।

रिद्धि सिद्धि संग जाए जहां तुम जाए
कारज अधूरे रास कर आते हो
आओ मिलकर श्री गणेश कहे।।

विनायक विनय तुमको अरुण करे
दया तेरी मेरे है अवगुण हरे
मेरे सुर सदा तेरा वंदन करे
दूर करो कष्ट मेरे काट दो कलेश को
यश धन मान दो अपने सुरेश को
आओ मिलकर श्री गणेश कहे।।

मिलते-जुलते भजन...