डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए

  • damru vale baba ke hum deewane ho gaye

बोलो बम बम बम भोले बम बम बम
डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए
डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए,

एक तो तेरी जटा पे गंगा दूसरा चंदा सजा
तीसरा इसका चमकना हम बेगाने हो गए,
डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए

कानो में बिछु के कुंडल गले में नागो की माला
तीसरा नंदी पे चलना हम दीवाने हो गए
डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए

हाथो में डमरू बजाते तन पे बस्म रमाते है
भूतो का संग नाचना हम दीवाने हो गए
डमरू वाले बाबा के हम दीवाने हो गए

मिलते-जुलते भजन...