चली चली कांवड़ चली

  • Chali Chali Kanwad Chali

बोल बम बम बम
बोल बम बम बम
बोल बम बम बम

आओ भोले के भक्तों, कांवड़ का त्यौहार आ गया,
लो चली भोले की सेना, बम बम का नारा छा गया।

बम बम बम
बम बम बम

चली चली चली चली चली चली चली
चली चली चली चली चली चली चली

चली चली चली चली कांवड़ चली-०४
जिसने उठायी उसकी विपदा टली-०२
चली चली चली चली चली चली चली,
चली चली चली चली कांवड़ चली-०२

बम बम बम
बम बम बम
बोल बम बम बम
बोल बम बम बम

भोले ने भगतों की रीत ये बनायी,
संकट कटेगा जिसने कांवड़ उठायी,
कांवड़ उठायी, कांवड़ उठायी,
भोले ने भगतों की रीत ये बनायी,
संकट कटेगा जिसने कांवड़ उठायी,
भोले बाबा करते हैं सबकी भली-०२
चली चली चली चली चली चली चली
चली चली चली चली कांवड़ चली-०२

और इस भजन से भी आनंदित हो: तेरी कांवड़ लाऊं तुझे जल से नहलाऊं

बम बम बम
बम बम बम
बम बम बम
बम बम बम

भोले का बोल बम नारा लगाते,
हो भोले की महिमा हैं सुनते सुनाते,
सुनते सुनाते, सुनते सुनाते,
भोले का बोल बम नारा लगाते,
भोले की महिमा हैं सुनते सुनाते,
आगे आगे देखे मैंने बजरंगवली-०२
चली…
चली चली चली चली कांवड़ चली-०२

बम बम बम
बम बम बम
बोल बम बम बम
बोल बम बम बम

गंगाजल ला के हम तो भोले को चढ़ायेंगे,
हो मस्ती में झूमेंगे भोले को मनायेंगे,
भोले को मनायेंगे, भोले को मनायेंगे,
गंगाजल ला के हम तो भोले को चढ़ायेंगे,
मस्ती में झूमेंगे भोले को मनायेंगे,
मिलेगा आनंद नहीं कोई गड़बड़ी-०२
चली चली चली,
चली चली चली चली कांवड़ चली-०२


मिलते-जुलते भजन...