ओ कान्हा चले आना
ओ कान्हा चले आ,
आईये भगवान को,
उनके सबसे प्यारे
रूप में पुकारते हैं,
ओ कान्हा चले आ,
तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
अति सुंदर मुख दिखलाना,
अति सुंदर मुख दिखलाना,
राधा साथ लेके,
मुरली हाथ लेके चले आना,
प्रभुजी चले आना,
राधा साथ लेके,
मुरली हाथ लेके चले आना,
ओ कान्हा चले आना।
यहाँ इस भजन को भी देखें: लड़ गई अखियां हमारी कृष्ण मुरारी से
तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना,
शबरी से दरस कराना,
शबरी से दरस कराना,
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना।
तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना,
नंदी से दरस करना,
नंदी से दरस करना,
गौरा साथ लेके,
डमरू हाँथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
गौरा साथ लेके,
डमरू हाँथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
ओ कान्हा चले आना…
ओ कान्हा चले आना..