गजब मेरे खाटू वाले

  • Gajab Mere Khatu Wale

गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है,
गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।

खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे इनका जयकारा है,
खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे इनका जयकारा है,
श्याम प्रेमियों का दुनिया में एक ही नारा है,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है,
गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।

सब से पहले बाबा तेरा काम बनायेगें ,
काम बना कर खाटू में तुझको बुलवायेगें,
सब से पहले बाबा तेरा काम बनायेगें ,
काम बना कर खाटू में तुझको बुलवायेगें,
खाटू में तेरा प्यारे जी सा लग जाएगा-०२
झूम झूम कर तू भी प्यारे ये ही गायेगा,
गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।

जिसने भी बाबा की पावन ज्योत जलायी है,
पल में उसने श्याम धनी से खुशियां पायी है,
जिसने भी बाबा की पावन ज्योत जलायी है,
पल में उसने श्याम धनी से खुशियां पायी है,
होली और दीवाली वो तो रोज मनायेगा-०२
खुश हो करके श्याम धनी की महिमा गायेगा,
गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।

और इस भजन को भी देखें: लड़ गई अखियां हमारी कृष्ण मुरारी से

कहे कन्हिया एक बार जय श्री श्याम बोल करके देख,
किस्मत के ताले को एक बार खोल करके देख,
कहे कन्हिया एक बार जय श्री श्याम बोल करके देख,
किस्मत के ताले को एक बार खोल करके देख,
जिसका कोई नही जगत में उसके बाबा श्याम-०२
श्याम जगत का एक ही मालिक खाटू वाले श्याम,
गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है,
गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।


मिलते-जुलते भजन...