ठुमक ठुमक है गणपति नाचे

  • thumak thumak hai ganpati naache

डम डम डम डमरू बाजे,
ठुमक ठुमक है गणपति नाचे,
अरे नाचे सांग गण पिशाज़,
कि मेरे घर आएंगे बप्पा आज,
के मेरे घर आएंगे देवा आज……

चतुर्थी का दिन है प्यारा,
सजने लगा संसार सारा,
ढोल नगाड़े बचते कितने साथ,
कि मेरे घर आएंगे देवा आज,
के मेरे घर आएंगे गणपति आज…….

मोदक मेवा से लगता है,
बप्पा का भंडारा,
प्रथम पूजे जिसको सारा संसार,
कि मेरे घर आएंगे बप्पा आज,
के मेरे घर आएंगे देवा आज……

मिलते-जुलते भजन...