गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा

  • ganesha ganesha tujhko aana padega

गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा
मेरा भाग्य भगवन जगाना पड़ेगा

पूजा ना जानू अरचन न जानू,
भगवान जप तप या सुमिरन न जानू
ओ भप्पा मेरे करू भेट क्या क्या चडाऊ तुझे,
ओ भप्पा मेरे कैसे धयाऊ तुझे
गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा

न मोदक न मेवा न सादन प्रभु
ना धन है जो करदू मैं अर्पण प्रभु,
न वल भुधि विध्या न उपचार है
समप्रित है सेवा में तन मन प्रभु
गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा

गजानन तुम्ही सब के आधार हो,
तुम्ही सच्दा नन्द साकार हो,
तुम्ही रिधि सीधी के स्वामी प्रबु तुम्ही कीर्ति सुख यश के दातार हो
गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा

मिलते-जुलते भजन...