खाटू से आई एक आवाज
मैं टूट चूका हूँ बाबा, अब कुछ भी शेष नहीं,
सपने बिखर चुके सारे, आँखों में अब रेस नहीं,
कदम कदम पर ठोकर, हर राह ने ठुकराया,
जिनको अपना समझा, उन्होंने हीं रुलाया,
थक गया हूँ चलते-चलते, अब दम भी साथ नहीं,
दिल में बस तू हीं बाकी, और कोई बात नहीं,
रातों को रोता हूँ बाबा, तकिये भी भींग गए,
अपनों की बेरुखी से, सब रिश्ते फीके पड़ गए,
जब सबने मुंह मोड़ा, जब दुनिया ने छोड़ा,
टूटे हुए इस दिल ने, बस तेरा नाम हीं जोड़ा,
और तभी ख़ामोशी में गुंजी आवाज, बहुत धीमी बहुत प्यारी,
खाटू से आई एक आवाज,
डर मत मैं हूँ।
और इस भजन को भी देखें: खाटू को श्याम रंगिलो रे
मेरी रग रग कांप गयी बाबा, आँखों से अश्क बहे,
लगता है सुने जीवन में, तू खुद हीं आ के रहे,
तूने कहा क्यों रोता है, मैं हरपल तेरे साथ,
तेरी हर एक सांस में, बसता है मेरा हीं हाँथ,
मैं तेरी हर पीड़ा जानूं, तेरा हर दर्द पहचानूं,
जो दिल से मुझे पुकारे, उसको कभी ना ठुकराउं,
जब दुनिया तुझे हराये, जब किस्मत भी रूठ जाए,
एक बार श्याम को याद कर, हर तूफान रूक जाए,
मैं गिरा हुआ था राहों में, हिम्मत थी टूट चुकी,
तेरे नाम की माला, अब साँसों में जुड़ चुकी,
तेरा नाम लिया जब मैंने तो, दिल को सुकून मिला,
जैसे मरते हुए पंक्षी को, फिर से जूनून मिला,
तेरे चरणों की धूल मिली, तो किस्मत चमक गयी,
जो सुनी थी मेरी दुनिया, वो फिर से महक गयी,
अब हार नहीं हूँ बाबा, अब डर भी पास नहीं,
क्योंकि मेरे हर पल में, अब श्याम का एहसास नहीं,
श्याम का विश्वास है, अब दर्द भी पूजा लगता,
आंसू भी मोती बनते, कष्टों की इन धूप में,
तेरे नाम के फूल खिलते, जो कभी बोझ लगे थे,
वो दिन अब वरदान बने,
मेरी हर एक ठोकर, अब तेरी पहचान बने,
मैं जान गया हूँ बाबा, तू देर करे अंधेर नहीं,
जो श्याम को दिल से चाहे, उसकी कोई हार नहीं।
अब जब भी अँधेरा आये, मैं घबराता नहीं,
दिल बस इतना कह देता, मेरा श्याम है बस कुछ जाता नहीं,
फिर वही स्वर गूंजा दिल में, बहुत गहरा बहुत शांत,
खाटू से आई एक आवाज, डर मत मैं हूँ।
अब ये जीवन तेरा है, हर सांस तेरे नाम,
मेरी दुनिया तू हीं है, सुबह तू तुहीं शाम,
ना दौलत की अब चाहत, ना रिश्तों का अभिमान,
बस तेरे चरणों में बाबा, मिल जाए विश्राम,
जो सुनले ये भजन मेरा, उसका भी भला हो जाए,
जो टूट गया हो अंदर से, उसको भी सहारा मिल जाए,
क्योंकि आज भी खाटू से, बस यही आवाज आती है,
जो मुझे सच्चे दिल से पुकारे, उसके संग श्याम खुद चल जाता है,
खाटू से आई एक आवाज, डर मत मैं हूँ,
मैं हूँ!

