मेरा जीवन है राधा

  • Mera Jeevan Hai Radha

मेरे जीवन में राधा, सपनों में हीं राधा,
मेरी सांसो में राधा, मेरे मन में है राधा,

मेरे जीवन में राधा, सपनों में हीं राधा,
मेरी सांसो में राधा, मेरे मन में है राधा,
हे राधे, तू हीं है राधे-०४

सांसो की सरगम में राधा, राधा हीं गाऊं,
ह्रदय की धड़कन में राधे, तेरी छवि पाऊं,

सांसो की सरगम में राधा, राधा हीं गाऊं,
ह्रदय की धड़कन में राधे, तेरी छवि पाऊं,
मेरी वाणी में राधा, हर कहानी में राधा,
मेरे सुमिरन में राधा, है कण कण में राधा,
हे राधे, तू हीं है राधे-०४

तेरे चरणों की शरण में, आया मैं राधे,
मन के अंधेरों को मेरे, तू मिटा राधे,

और इस भजन का भी अवलोकन करें: तेरे नाम में खो जाऊं रे

तेरे चरणों की शरण में, आया मैं राधे,
मन के अंधेरों को मेरे, तू मिटा राधे,
मेरे सुख में राधा, मेरे दुःख में हीं राधा,
मेरे गीतों में राधा, मेरे सुर में है राधा,
हे राधे, तू हीं है राधे-०४


मिलते-जुलते भजन...