तेरी भगती में बड़ी शक्ति है हे माँ भवानी जगदम्बे

  • teri bhakti main badi shakti hai maa bhawani jagdambe

बेठा हु तेरे चरणों में आज आन सुनो मेरी जगदम्बे,
तेरी भगती में बड़ी शक्ति है हे माँ भवानी जगदम्बे,
बेठा हु तेरे चरणों में आज आन सुनो मेरी जगदम्बे,

सारे जग ने हम को लुटा है ,
हर एक शक्स झूठा है बस तुम में मेरी निष्ठा है,
निराश करो न हे आंबे ,
तेरी भगती में बड़ी शक्ति है ……………

मेरी टूटी फूटी नैया है उस पर न कोई खावेइया है,
मजधार में डूबी नैया है उस पार लगाओ हे आंबे,
तेरी भगती में बड़ी शक्ति है हे माँ भवानी जगदम्बे,
बेठा हु तेरे चरणों में फरयाद सुनो मेरी अम्बे,
तेरी भगती में बड़ी शक्ति है ……………

दर्शन की आस मेरे मन में ,
भगती की प्यास मेरे तन में ,
लिए नाम तुम्हारा होठो पर हर बार कहू अम्बे आंबे,
तेरी भगती में बड़ी शक्ति है ……………

मेरे मन श्रधा भगती हो न और कोई आ शक्ति ओ,
तेरे दवार में खली बेठा हो झोली भर जाओ हे अम्बे,

मिलते-जुलते भजन...