माँ पूरियां मुरादां करदे

  • maa puriya murada karde

अक थक के द्वारे गया आ,
माँ पूरियां मुरादां करदे,
बैठे झोलिया माँ दर ते फैलाह,
माँ पूरियां मुरादां करदे,
अक थक के द्वारे गया आ…..

मल के द्वारा बह गए दर ज्योता वालिये,
तेरे बिना दिल दिया किस नू सुनाईये,
बह के दिल वाले दुःख माँ सुना,
पूरियां मुरादां करदे,
अक थक के द्वारे गया आ…..

दुनिया नू छड्ड तेरा तकया सहारा ए,
साहा तो माँ वध तेरा नाम ही प्यारा ए,
वे तू अपनेया चरणा नाल ला,
पूरियां मुरादां करदे,
अक थक के द्वारे गया आ…..

भगता दे माफ़ कर देई तू कसूर माँ,
अर्ज़ा करे माँ दर, तेरे काका नूर माँ,
आके काका नूर कहंदा मर जा,
पूरियां मुरादां करदे,
अक थक के द्वारे गया आ…..

मिलते-जुलते भजन...