देखे दिलदार दुनिया में दिल के माँ के जैसा कोई दिल नहीं है

  • dekhe dil dar duniya me dil ke maa ke jaisa koi dil nahi hai

देखे दिलदार दुनिया में दिल के,
माँ के जैसा कोई दिल नहीं है,
माँ दुआ दे तो मिल जाए मंजिल रास्ता कोई मुश्किल नही है,
देखे दिलदार दुनिया में दिल के,

बेटा ले अगर जनम जग में आया,
गिले सोई और सूखे सुलाया,
माँ ने ऊँगली पकड़ के चलाया,
ये सम्बल ने के काबिल नही है,
देखे दिलदार दुनिया में दिल के,

देख बेटा बना था कसाई,
माँ के दिल पे शुरी थी चलाई,
माँ का दिल दे रहा था गवाई,
मेरा बेटा ये कातिल नही है,
देखे दिलदार दुनिया में दिल के,

खैर इक ये चलन इस जहां का,
कुछ याहा का सुनो कुछ वाह का,

रजो अनमोल है प्यार माँ का हर किसकी को ये हासिल नही है,
देखे दिलदार दुनिया में दिल के,

मिलते-जुलते भजन...