सूरत की बलिहारी मेरे आंबे भवानी

  • surat ki balhaari meri ambe bhawaani

सूरत की बलिहारी मेरे आंबे भवानी,
पहले पहर मैया ऐसे लगत है,
जैसे कन्याँ कुमारी मेरी आंबे भवानी,

दूसरे पहर मियां ऐसे लगत है जैसे सुहागन नारी,
मेरी आंबे भवानी,
सूरत की बलिहारी मेरे आंबे भवानी,

तीसरे पहर मैया ऐसी लगत है जैसे दुल्हन प्यारी,
मेरी आंबे भवानी,
सूरत की बलिहारी मेरे आंबे भवानी,

चौथे पहर मैया ऐसी लगत है जैसे बूढी मेहतारी,
मेरी आंबे भवानी,
सूरत की बलिहारी मेरे आंबे भवानी,

पचवें पहर मियां ऐसी लगत है जैसे शेरावाली,
मेरी आंबे भवानी,
सूरत की बलिहारी मेरे आंबे भवानी,

मिलते-जुलते भजन...