ये चोला मांँ तेरा चोला
चम चम चांदी सोना चमके, चमके गगन में तारा,
कौन जगत में यूं चमके माँ, जैसे तेरा लशकारा,
हो चम चम चांदी सोना चमके, चमके गगन में तारा,
कौन जगत में यूं चमके माँ, जैसे तेरा लशकारा,
हो कौन जगत में यूँ चमके माँ,
कौन जगत में यूं चमके माँ, जैसे तेरा लशकारा,
ये चोला माँ तेरा चोला,
ये चोला माँ तेरा चोला,
लहराया तो दिल मेरा बोला,
के ऊँचे ऊँचे पर्वतों तले, ओ माई तेरी ज्योत जले,
के ऊँचे ऊँचे पर्वतो तले, ओ माई तेरी ज्योत जले ।
टूटा सितारा था मैं बेसहारा था, मेरे सहारे को आयी तू,
कोई अमीरी में हे मुझसे आगे क्या, मेरी कमाई है माई तू,
माना की तीरथ सभी पुण्यदायी है, मेरी मुरादे तेरे द्वार आयी है,
कौन सा धाम यूँ पावन है माँ,
कौन सा धाम यूँ पावन है माँ, जैसा तेरा दरबार
ये चोला माँ तेरा चोला,
ये चोला माँ तेरा चोला,
लहराया तो दिल मेरा बोला,
के ऊँचे ऊंँचे पर्वतों तले, ओ माई तेरी ज्योत जले-०४
यहाँ इस प्यारी सी भजन का भी अवलोकन करें: बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
ओ कल्याणी मात भवानी, तेरी दया निराली,
आये खाली हाथ ये दुनिया, जाए ना कोई खाली,
ऐसे ही तो कहते नहीं है, तुझको मेहरा वाली,
आठों पहर तेरी कृपा बरसे,
आठों पहर तेरी कृपा बरसे, चले तेरा भंडारा,
ये चोला माँ तेरा चोला, ये चोला माँ तेरा चोला,
लहराया तो दिल मेरा बोला,
के ऊँचे ऊंँचे पर्वतों तले, ओ माई तेरी ज्योत जले-०४