|

यशोदा घर लाला जन्मा है

  • Yashoda Ghar Lala Janma Hai

अरे चारो ओर बज रहे हैं ब्रज में नगाड़े,
अरे यशोदा मैया देयो बधाई नंदलाला पधारे।

बधाई हो !
बधाई हो !
बधाई हो !

हो सारे जग में शोर मचा, यशोदा घर लाला जन्मा है,
सारे जग में शोर मचा, यशोदा घर लाला जन्मा है,
हाँ लाला जन्मा है, यशोदा घर लाला जन्मा है,
लाला जन्मा है, यशोदा घर लाला जन्मा है,
हो सारे जग में शोर मचा, जय हो,
हो सारे जग में शोर मचा, यशोदा घर लाला जन्मा है,
सारे जग में शोर मचा, यशोदा घर लाला जन्मा है।

हाँ लाला की सूरत, बड़ी प्यारी प्यारी,
लाला की सूरत, बड़ी प्यारी प्यारी,
जिसकी सुरतिया पे, जाऊं वारि वारि-०२
हो नन्द बाबा करो मालामाल, जय हो,
नन्द बाबा करो मालामाल, यशोदा घर लाला जन्मा है,
सारे जग में शोर मचा, यशोदा घर लाला जन्मा है।

हो ओ ओ ओ…
हो ओ ओ ओ…

पूछा यशोदा से क्या इसका नाम है-०२
नीलमणि मेरे लाला का नाम है-०२
अरे देख के हुए सब निहाल, जय हो,
अरे देख के हुए सब निहाल, यशोदा घर लाला जन्मा है,
सारे जग में शोर मचा, यशोदा घर लाला जन्मा है।

इस भजन को भी देखें: कान्हा जन्में आधी रात

हो ढोल नगाड़े बजे हैं शहनाई,
ढोल नगाड़े बजे हैं शहनाई,
देवी देवों ने महिमा है गाई-०२
भारत दर्शन को आये भोलेनाथ, जय हो,
भारत दर्शन को आये भोलेनाथ, यशोदा घर लाला जन्मा है,
सारे जग में शोर मचा, यशोदा घर लाला जन्मा है,
हाँ लाला जन्मा है, यशोदा घर लाला जन्मा है,
लाला जन्मा है, यशोदा घर लाला जन्मा है,
हो सारे जग में शोर मचा, जय हो,
हो सारे जग में शोर मचा, यशोदा घर लाला जन्मा है,
सारे जग में शोर मचा, यशोदा घर लाला जन्मा है-०३


मिलते-जुलते भजन...