वो श्री राधा रानी है
इतनी दयालु है और
हम सब को वो प्यारी है
श्री राधा श्री राधा
इतनी दयालु है और
हम सब को वो प्यारी है
कान्हा के मन में जो बसती
वो श्री राधा रानी है
चौखट पे उनके जाकर
सब दुःख हीं मिट जाते है
है वो नसीबों वाले
जो बरसाना आते है
है वो नसीबों वाले
जो बरसाना आते है
नाम है श्यामा जिनका
जो वृषभान दुलारी है
कान्हा के मन में जो बसती
वो श्री राधा रानी है
राधा रमण जी
राधा श्री राधा
राधा रमण जी
राधा श्री राधा
हे लाडली तेरे सिवा
मेरा कोई नहीं
तेरे चरणों के सिवा
है ना सुकून कहीं
हे लाडली तेरे सिवा
मेरा कोई नहीं
तेरे चरणों के सिवा
है ना सुकून कहीं
नाम तुम्हारा जपकर
श्याम के दर्शन पाते है
सुख हो या दुःख हो
हर पल राधे राधे गाते है
सुख हो या दुःख हो
हर पल राधे राधे गाते है
प्रेम की परिभाषा
वो महिमा उनकी न्यारी है
कान्हा के मन में जो बसती
वो श्री राधा रानी है
राधा रमण जी
राधा श्री राधा
राधा रमण जी
राधा श्री राधा
मोह माया के इस जाल से
मुझको छुडाओ ना
आँखे तरसती है मेरी
अब श्याम आओ ना
मोह माया के इस जाल से
मुझको छुडाओ ना
आँखे तरसती है मेरी
अब श्याम आओ ना
हम सब है दास तुम्हारे
ख्याल हमारा रखती हो
दुनिया परायी लगाती
बस इक तुम ही अपनी हो
दुनिया परायी लगाती
बस इक तुम ही अपनी हो
भक्तों को जिसने तारा
जिसने बिगड़ी संवारी है
हम सबके मन में जो बसती
वो श्री राधा रानी है
राधा रमण जी
राधा श्री राधा
राधा रमण जी
राधा श्री राधा
श्री राधा मेरी स्वामिनी, मैं राधे को दास
जन्म जन्म मोहे दीजिये, श्री बरसाना वास
राधा श्री राधा
और इस भजन को भी देखें: पकड़ लो हाथ बनवारी