वो श्री राधा रानी है

  • Wo Shri Radha Rani Hai

इतनी दयालु है और
हम सब को वो प्यारी है
श्री राधा श्री राधा

इतनी दयालु है और
हम सब को वो प्यारी है
कान्हा के मन में जो बसती
वो श्री राधा रानी है
चौखट पे उनके जाकर
सब दुःख हीं मिट जाते है
है वो नसीबों वाले
जो बरसाना आते है
है वो नसीबों वाले
जो बरसाना आते है
नाम है श्यामा जिनका
जो वृषभान दुलारी है
कान्हा के मन में जो बसती
वो श्री राधा रानी है
राधा रमण जी
राधा श्री राधा
राधा रमण जी
राधा श्री राधा

हे लाडली तेरे सिवा
मेरा कोई नहीं
तेरे चरणों के सिवा
है ना सुकून कहीं

हे लाडली तेरे सिवा
मेरा कोई नहीं
तेरे चरणों के सिवा
है ना सुकून कहीं
नाम तुम्हारा जपकर
श्याम के दर्शन पाते है
सुख हो या दुःख हो
हर पल राधे राधे गाते है

सुख हो या दुःख हो
हर पल राधे राधे गाते है
प्रेम की परिभाषा
वो महिमा उनकी न्यारी है
कान्हा के मन में जो बसती
वो श्री राधा रानी है
राधा रमण जी
राधा श्री राधा
राधा रमण जी
राधा श्री राधा

मोह माया के इस जाल से
मुझको छुडाओ ना
आँखे तरसती है मेरी
अब श्याम आओ ना

मोह माया के इस जाल से
मुझको छुडाओ ना
आँखे तरसती है मेरी
अब श्याम आओ ना
हम सब है दास तुम्हारे
ख्याल हमारा रखती हो
दुनिया परायी लगाती
बस इक तुम ही अपनी हो
दुनिया परायी लगाती
बस इक तुम ही अपनी हो
भक्तों को जिसने तारा
जिसने बिगड़ी संवारी है
हम सबके मन में जो बसती
वो श्री राधा रानी है
राधा रमण जी
राधा श्री राधा
राधा रमण जी
राधा श्री राधा

श्री राधा मेरी स्वामिनी, मैं राधे को दास
जन्म जन्म मोहे दीजिये, श्री बरसाना वास
राधा श्री राधा

और इस भजन को भी देखें: पकड़ लो हाथ बनवारी

मिलते-जुलते भजन...