|

वेलकम गणेशा थ्री

  • Welcome Ganesha 3

आ गये देवा आ गये,
छा गये देवा छा गये,
आ गये देवा आ गये,
छा गये देवा छा गये,

गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया,
अष्ट विनायक मोरया,
सिद्धि विनायक मोरया !

इस बार फिर भाग जागे हमारे-०२
सज धज के मूषक पे देवा पधारे-०२
इस बार फिर भाग जागे हमारे,
सज धज के मूषक पे देवा पधारे,
अम्बर से मांगो जरा से सितारे,
है फूल है जितने शहर में लाओ सारे,
वेलकम वन सुपर था टू से ऊपर था,
अबकी भी हैं हम टेंसन फ्री,
इस बार होगा वेलकम थ्री-०२
हाँ इस बार होगा वेलकम थ्री।

पहले से ज्यादा है जोश दिल में,
पहले से ज्यादा है तैयारियां,
देखेगा इस बार सारा जमाना,
गणेशा के भक्तों की दिलदारियां,
पहले से ज्यादा है तैयारियां,
सोने का आसन है, ऊँचा सिंहासन है,
कृपा बड़ी है गणराज की,
इस बार होगा वेलकम थ्री-०२
हाँ इस बार होगा वेलकम थ्री।

तक़दीर वाले हैं हम,
घर हमारे भी मेहमान बनके के भगवान रहेंगे,
होगा भजन कीर्तन रोज श्रद्धा से,
मिलते सुखों के वरदान रहेंगे,
मेहमान बनके के भगवान रहेंगे,
सब ऋद्धियाँ देके, सब सिद्धियां देके,
जायेंगे इस बार श्री गणपति,
इस बार होगा वेलकम थ्री-०२
हाँ इस बार होगा वेलकम थ्री।

और इस भजन का भी रसपान करें: घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो

पंकज झुकायेंगे सर अपना चरणों में,
फूलों की री बरसात करेंगे,
पिछले बरस रह गयी थी अधूरी जो,
इस बार मन की वो बात करेंगे-०२
अम्बर तलक जिसके लशकारे जायेंगे,
ऐसी उतारेंगे हम आरती,
इस बार होगा वेलकम थ्री-०२
वेलकम वन सुपर था टू से ऊपर था,
अबकी भी हैं हम टेंसन फ्री,
इस बार होगा वेलकम थ्री-०२
हर बार आएंगे श्री गणपति,
करते रहें वेलकम यूँही,
हाँ हर बार आएंगे श्री गणपति,
करते रहें वेलकम यूँही।


मिलते-जुलते भजन...