व्रत करवा चौथ का आया
ये सुहागन का पावन त्यौहार, व्रत करवा चौथ का आया,
हर सुहागन का है ये श्रृंगार, व्रत करवा चौथ का आया,
व्रत करवा चौथ का आया, व्रत करवा चौथ का आया,
ये सुहागन का पावन त्यौहार, व्रत करवा चौथ का आया-०२
करवा माँ सदा रखना सुहागन, रहे सलामत सदा मेरा साजन,
लम्बी उमर सिन्दूर की हो माँ, जीना पड़े ना बनके अभागन,
देना खुशियों का उपहार, व्रत करवा चौथ का आया,
ये सुहागन का पावन त्यौहार, व्रत करवा चौथ का आया,
व्रत करवा चौथ का आया, व्रत करवा चौथ का आया,
ये सुहागन का पावन त्यौहार, व्रत करवा चौथ का आया।
रहे हमेशा मेरी मांग चमकती, हांथो में रहे चूड़ी खनकती,
रंग मेहंदी का फीका पड़े माँ, हे माँ तुमसे यही है विनती,
मेरा हंसता रहे संसार, व्रत करवा चौथ का आया,
ये सुहागन का पावन त्यौहार, व्रत करवा चौथ का आया,
व्रत करवा चौथ का आया, व्रत करवा चौथ का आया,
ये सुहागन का पावन त्यौहार, व्रत करवा चौथ का आया।
साजन से मेरा साथ ना छूटे, हांथो से कभी हाँथ ना छूटे,
चाहे कुछ हो जाये लेकिन, हमसे चांदनी रात ना रूठे,
ना छूटे पिया का प्यार, व्रत करवा चौथ का आया,
ये सुहागन का पावन त्यौहार, व्रत करवा चौथ का आया,
व्रत करवा चौथ का आया, व्रत करवा चौथ का आया,
ये सुहागन का पावन त्यौहार, व्रत करवा चौथ का आया।

