विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
रहोगे डोर चौखट से
रहोगे डोर चौखट से
तो फिर खोना ही खोना है
तेरी किस्मत में आए बंदे
फकत रोना ही रोना है
ये दुनिया कुच्छ ना देगी
चल मेरे श्याम की नागरी में
इधर पीतल ही पीतल है
उधर सोना ही सोना है
इंतज़ाम कार्डिया है तुमने रोज़ी रोटी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
बाबा ओ बाबा
इंतज़ाम कार्डिया है तुमने रोज़ी रोटी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
बाबा ओ बाबा
इंतज़ाम कार्डिया है तुमने रोज़ी रोटी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
ओ बाबा तेरे चर्नो में प्राथना है
अगर मेरी खोती हो तो उसमे क्या क्या हो
बाबा मई आपका ध्यान चाहूँगा
बाबा ओ बाबा
डोर से ही कोठी के दरवाजे पेर दिखे गणेश
डोर से ही कोठी के दरवाजे पेर दिखे गणेश
बोलो गणपति सेठ की जाई
बोलो गणपति सेठ की जाई
डोर से ही कोठी के दरवाजे पेर दिखे गणेश
डोर से ही कोठी के दरवाजे पेर दिखे गणेश
जिनके दर्शन से मिट जाए
घर के सारे कालेश
तेरे घर के सभी कालेश
तेरे घर के सभी कालेश
मेरे बाबा
द्रोविंग रूम और डेनिंग हाल भी हो उचकोटि का
द्रोविंग रूम और डेनिंग हाल भी हो उचकोटि का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
बाबा ओ बाबा
ओ कोठी के अंदर बाबा तेरा सुंदर मंदिर हो
सारे देवी देव मंदिर के अंदर हो
घर में हो प्रकाश तेरी ज्योति का
मेरे घर में हो प्रकाश तेरी ज्योति का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
इंतज़ाम कार्डिया है तुमने रोज़ी रोटी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
जाई हो बाबा तेरी
बाबा ओ बाबा
भाई एक रसोई अलग से हो
जहा भोग तेरा बन जाए
तुम को भोग लगा पहले
बाद में हम सब खाए
मेरी कोठी के आगन में
आगन में तुलसी का पौधा
आगन में तुलसी का पौधा
हो पट्टी छ्होटी का
अब विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
अब विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
बाबा ओ बाबा
हे मेरे श्याम
मेरी कोठी आयेज खड़ी हो एक लंबी सी गाड़ी
मेरी कोठी में खड़ी हो एक लंबी सी गाड़ी
नर्सिंघ लक्खा के मॅन की फुलवारी
हा खिली रहे भक्तो के इश्स दिल की फुलवारी
खिली रहे भक्तो के दिल की फुलवारी
मेरी कोठी में खड़ी हो एक लंबी सी गाड़ी
खिली रहे तेरे भक्तो के इश्स दिल की फुलवारी
खिली रहे तेरे भक्तो के इश्स दिल की फुलवारी
शोर हमेशा मचा रहे घर में पोते पोती का
शोर हमेशा मचा रहे घर में पोते पोती का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का
विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का