वंदना है वंदना तेरे चरणों में प्रभु

  • vandana hai vandana tere charno me prabhu

सुख चैन दो सब को वला,
गम हो न किसी के संग न,
वंदना है वंदना तेरे चरणों में प्रभु,

अपने जनहो आगयाकारी खुद करे सेवा माँ बाप की,
अम्नो चैन की महके खुशबू दृस्टि बन के रहे आप की,
कोई किसी का बुरा न सोचे प्यार का टूटे कंद न,
वंदना है वंदना तेरे चरणों में प्रभु,

चाँद सी ठंडक से देना कब के सेहराको सरक,
जो मांगे सूर्य की गर्मी उसको तुम देना तपस,
सब को देना तंदरुस्ती दुःख से लड़े को जंग न,
वंदना है वंदना तेरे चरणों में प्रभु,

कोई बिसर के तेरे नाम को कुछ गलत कर पाए न,
सद भुधि देदे सबको कोई किसी को रुलाये न,
रख लियो चरना कमल में और कोई उमंग न,
वंदना है वंदना तेरे चरणों में प्रभु,

मिलते-जुलते भजन...