उठते ही मांगे भांग ये भोला मस्त नशा में डोले

  • uthte hi mange bhang ye bhola mast nasha me dole

उठते ही मांगे भांग ये भोला मस्त नशा में डोले,
यु रोज भांग घुटवावे डमरू पे मोहे नचवावे,
हे मेरी दुखन लागि टंग नहीं शृंगार सुहा में सोले,
उठ ते ही मांगे भांग ये भोला मस्त नशा में डोले,

यु मस्त नशा में बह रही मैं भूख प्यास सेह रही,
हे किस में लयऊ मांग कौन तोचली तोले,
उठ ते ही मांगे भांग ये भोला मस्त नशा में डोले,

महावीर है जबरबासीला ना समझी आप की लीला
केसु म्यूजिक लाइव लॉन्ग के कवर संध्या सुर में गावे,
उठ ते ही मांगे भांग ये भोला मस्त नशा में डोले,

मिलते-जुलते भजन...