उम्र भर बरसाना रहूं
आ आ आ आ आ…
राधे तू बड़भागिनी कौन तपस्या किन,
तीन लोक तारण तरन है तेरे अधीन,
राधे राधे जपत हीं सब व्याधा मिट जाए,
कोट जनम की आपदा पल भर में कट जाए।
दीजिये श्री राधे रानी, कुछ सजा ऐसी दीजिये-०३
उम्र भर बरसाना रहूं-०२
कैद ऐसी कीजिये,
दीजिये श्री राधे रानी, कुछ सजा ऐसी दीजिये-०३
राधे तेरे नाम का सुमिरन करूँ दिन रात मैं-०२
राधे राधे मैं जपूँ, हर घड़ी हर स्वांस में,
राधे नाम से मेरे ह्रदय की-०२
गगरिया भर दीजिये,
दीजिये श्री राधे रानी, कुछ सजा ऐसी दीजिये-०३
श्यामा तेरे नाम बिन, मिलता नहीं श्री श्याम भी-०२
श्याम तेरे नाम से होती सुबह और शाम भी,
मुनीश के जीवन की डोरी-०२
हाथ अपनी लीजिये,
दीजिये श्री राधे रानी, कुछ सजा ऐसी दीजिये-०३
और इस भजन को भी देखें: राधे राधे कहा कीजिये
शरणागत के हे किशोरी, आपने संकट हरे-०२
नाम जपले आपका जो, पाप जन्मों के ढ़रे,
श्याम जी केआप सागे-०२
दरश मुझको दीजिये,
दीजिये श्री राधे रानी, कुछ सजा ऐसी दीजिये-०२
उम्र भर बरसाना रहूं-०२
कैद ऐसी कीजिये,
दीजिये श्री राधे रानी, कुछ सजा ऐसी दीजिये-०६




