तुने पानी में ज्योत जलाई तेरी जय हो ज्वाला माई

  • tune paani me jyot jalaai teri jay ho jvaala maaee

तुने राजा दष के जनम लिया
शिव शंकर के संग विवाह किया
तु तो पार्वती कहलाई तेरी जय हो ज्वाला माई
तुने………

तेरे पिता ने यज्ञ रचाया था
और तुझको नही बुलाया था
तु तो बिन बुलाये चली आई तेरी जय हो ज्वाला माई
तुने………

सब देवो का आह्वान हुआ
शिव शंकर का अपमान हुआ
तु तो हवन कुंड में समाई तेरी जय हो ज्वाला माई
तुने………

शिव शंकर का जब क्रोद बडा
तब राजा दष का शीश कटा
तेरी कन्दहे में लाश उठाई तेरी जय हो ज्वाला माई
तुने……..

मैया जहा जहा तेरे अंग गिरे
मैया वहा वहा तेरे मन्दिर बने
तु तो शक्तिपीठ कहलाई तेरी जय हो ज्वाला माई
तुने……..

मिलते-जुलते भजन...