तूने ओ बाबोसा कैसा जादू किया

  • tune oh babosa kaisa jaadu kiya

तूने ओ बाबोसा कैसा जादू किया,
तुझ बिन लागे नही मेरा जिया,
दर पे बुलाके, जो प्यार दिया, तेरा शुक्रिया,
हो… तूने ओ बाबोसा कैसा जादू किया….

अपना बनाके, चरणों मे बिठाके,
मेरी तो बदल डाली दुनिया,
हम है तुम्हारे, तुम हो हमारे,
तूने ही दी मुझे खुशिया,
सोचा ना कभी तूने वो दे दिया, तेरा शुक्रिया,
हो… तूने ओ बाबोसा कैसा जादू किया….

मेरा ये तन मन, दिलबर ये जीवन,
अब तेरे ही हवाले,
प्राची ये बंधन तुमसे है बांधा,
श्री बाबोसा चुरू वाले,
भक्तो का जीवन संवार दिया, तेरा शुक्रिया,
हो… तूने ओ बाबोसा कैसा जादू किया….

मिलते-जुलते भजन...