तुम्ही हमदर्द हो तुमसे है प्यार

  • tumhi hamdard ho tumse hai pyaar

तुम्ही हमदर्द हो तुमसे है प्यार
साईं बाबा सुन लो अब सुन लो पुकार,
सारा जग घुमा कही नही प्यार
मतलब का है साईं संसार
तुम्ही हमदर्द हो तुमसे है प्यार

दर ये तो सच्चा है दिल तुमपे मरता है
दर है तुम्हारा साईं मेरा ठिकाना,
तुम्ही मुझे जानो बस तुम्ही पहचानो
साईं तो बस मुकदर सवार
तुम्ही हमदर्द हो तुमसे है प्यार

तुमपे भरोसा है दुनिया तो धोखा है
तुम रब के प्यारे हो मेरे साईं राम,
किरपा करो मुझपे साईं बाबा मेरे
साईं तुमपे है इतवार,
तुम्ही हमदर्द हो तुमसे है प्यार

तुमने दिया अपने भगतो को सब कुछ
तुमने दिया सब को ये सन्देश,
सब का मालिक एक सुनो वो करता है सब से प्यार
तुम्ही हमदर्द हो तुमसे है प्यार

मिलते-जुलते भजन...