तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा

  • tumhi aasra ho tumhi ho sahara

तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा
तुम्हारे ही दम से साईं बाबा है गुजारा
तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा

तुमसे छुप नही सकती बाबा किसी की दिल की बाते
दर पर आने से बाबा मिल जाती है सोगाते
जो आया दर आप के साईं उनसे भाग सवारा
तुम्हारे ही दम से साईं बाबा है गुजारा
तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा

हर रेहमत मिलती है साईं बाबा आप के द्वारे
आप के जरिये होते लाखो भगतो के गुजारे,
क्या खूब है लीला साईं आप के दर का खूब नजारा
तुम्हारे ही दम से साईं बाबा है गुजारा
तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा

हम तुम से क्या कहे साईं तुम देते हो बिन मांगे,
आप के दर पे आते है साईं बाबा सब दीवाने
उसको बुलाते हो दर पे साईं जिसको मिला इशारा
तुम्हारे ही दम से साईं बाबा है गुजारा
तुम्ही आसरा हो तुम्ही हो सहारा

मिलते-जुलते भजन...