तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से

  • tumhari mahobat ki roshani se

तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से हुए उजाले ओ बाबा ऐसे,
आई बहारे जीवन में मेरे है प्यारे हम भी तो तेरे जैसे,
तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से….

बगे तुम्हारी जे ज़िंदगी भी,
जैसे हो प्यासा कोई पपीहा,
तुम्हारे अलफ़ाज़ लवो पे इसको,
बया करे तो करे भी कैसे,
तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से

जो वक़्त गुजरे यादो में तेरी,
वो वक़्त होते है आबाद सारे,
नजर रूहानी जो हमने पाई,
महके गुणों का चमन हो जैसे,
तुम्हारी मोहब्बत की रोशनी से….

आई बहारे जीवन में मेरे,
है प्यारे हम भी तेरे जैसे,
तुम्हारी महोबत की रोशनी से….

मिलते-जुलते भजन...