तुम्हारे दर पे आया हु

  • tumhare dar pe aaya hu

तुम्हारे दर पे आया हु,मैं झोली भर ले जाउगा,
जो तुमने सुनी न मेरी तो साई रो रो मर जाऊँगा,
तुम्हारे दर पे आया हु…

कोई दर्द सुने न मेरा सब है सुख के साथी,
रो कर सुनती है दुनिया फिर हस के सुनाती,
तुम से कुछ मिल जाए तो मैं भाग जगाउंगा,
जो तुमने सुनी न मेरी तो साई रो रो मर जाऊँगा,
तुम्हारे दर पे आया हु…

क्या तुम को सुनाऊ साई तुम तो जानो दिल की,
तुम तो राहे जानो मेरी मंजिल की,
नजर तुम्हारी हो तो ख़ुशी के दीप जलाऊ गा,
जो तुमने सुनी न मेरी तो साई रो रो मर जाऊँगा,
तुम्हारे दर पे आया हु…

रेहमत है बरसती साई आंगन में तुम्हारे,
खुशियों में दुखो में साई सब तुम को पुकारे,
हर लम्हा साई के सब को गीत सुनाऊ गा,
जो तुमने सुनी न मेरी तो साई रो रो मर जाऊँगा,
तुम्हारे दर पे आया हु…

मिलते-जुलते भजन...