तुम्हारा ही सहारा है

  • tumhara hi sahara hai

तुम्हारा ही सहारा है,
सहारा मेरे बाबा डमरू वाले तू अपना ले,
तुम्हारा ही सहारा है,

जीवन नैया तेरे हवाले तू ही इसको सम्बालेगा,
मुझको तो विश्वाश है पका आकर मुझको बचा लेगा,
तुझ बीण कोई न है हमारा हमारा मेरे बाबा,
डमरू वाले तू अपना ले…

तू ही सारे जग का रचाइयाँ तू ही पार लगाइयाँ है,
तू ही माजी तू ही साथी तू ही मेरा खिवैयाँ है,
एक भरोसा मुझको तुम्हारा तुम्हारा मेरे बाबा,
डमरू वाले तू अपना ले…

कोई कहता आदि तुझको कोई कहे अनंता है,
श्याम कहे चौकठ पर तुम्हारी सबका काम ही बनता है,
भक्तो का बस तुमसे गुजरा,
डमरू वाले तू अपना ले

मिलते-जुलते भजन...