तुम देवो के सरताज तुम्हारा चारो तरफ है राज गजानन गणपति

  • Tum Devo Ke Sartaj Tumhara Charo Taraf Hai Raj Gajanan Ganpati

तुम देवो के सरताज
तुम्हारा चारो तरफ है
राज गजानन गणपति।।

शिव जी पिता गोरा माता री
मूषक राज है तेरी सवारी।।

तेरा सर्व प्रथम आगज
तुम्हारा चारो तरफ है राज
गजानन गणपति।।

स्वर्ग सिंगासन पे आप विराजे
रिद्धि सिद्धि भी अंग संग साजे।।

तुम बिन कोई होवे न काज
तुम्हारा चारो तरफ है राज
गजानन गणपति।।

मंगल करता शुभ फल दायक
देवो के तुम तो महानायक
सारी दुनिया तुम पर नाज
तुम्हारा चारो तरफ है राज
गजानन गणपति।।

जय दामोदर जय हो गणेशा
किरपा तुम कराटे हो हमेशा।।

राखो शर्मा संजय की लाज
तुम्हारा चारो तरफ है राज
गजानन गणपति।।

मिलते-जुलते भजन...