तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे

  • tulsa teri aut humne ram nahi dekhe

तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे…..-2

देखें बाग बिच देखे बाग बिच देखें,
डाली उनके हाथ फुलवा तोड़ते देखें,
तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे॥

देखें ताल विच देखें ताल विच देखें,
साड़ी उनके हाथ चुनरी धुलाते देखें,
तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे॥

देखें कुओ विच देखें कुओ विच देखें,
रस्सी उनके हाथ गगरी भराते देखें,
तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे॥

देखें महल विच देखें महल विच देखें,
मटकी उनके हाथ माखन चुराते देखें,
तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे॥

देखें मंदिर विच देखें मंदिर विच देखें,
दीपक उनके हाथ घंटी बजाते देखें,
तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे॥

देखें कीर्तन विच देखें सत्संग विच देखें,
ढोलक उनके हाथ मुरली बजाते देखें,
तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे॥

मिलते-जुलते भजन...