तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा

  • tujhse milne ayaa hai sai sara parivar mera

तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा
हमे शिर्डी खीच लाया है ओह शिर्डी वाले द्वार तेरा

जब आया हमे तेरा बुलावा इक पल रुक न पाए
अपने घर से तेरे घर तक झूमते गाते आये
बस यु ही रहे बरसता बाबा हम पे उपकार तेरा
तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा

और बला क्या मांगू तुझसे बस इतना कहना है
तेरी करुना की छइया में सदा हमे रहना है
सब खुश मिल जाती है जब होता है दीदार तेरा
तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा

आज तलक जैसे है निभाई सदा निभाते रहना
हम दोड़े आयेगे बाबा हमे बुलाते रेहना,
परिवार रहेगा साईं हर जन्म में ताबे दार तेरा
तुझसे मिलने आया है साईं सारा परिवार मेरा

मिलते-जुलते भजन...