तुझमें राम बसे हैं
तुझमें राम बसे हैं, तुझमें श्याम बसे हैं,
तुझमें राम बसे हैं, तुझमें श्याम बसे है,
हर दिल में बसे हैं, प्रभु राम बसे हैं-०२
प्रभु जी हमारी विनती सुनना-०२
कर्म और निष्ठा अभिन्न रखना-०२
सुभह शाम बसे हैं, दिन रात बसे हैं-०२
हर पहर बसे हैं, प्रभु राम बसे हैं,
प्रभु राम बसे हैं, प्रभु राम बसे हैं।
और इस भजन को भी देखें: मेरे घर राम आए हैं
मिल जाये जीवन में भले हमें कुछ भी-०२
घमंड ना हो अभिमान ना हो हमें-०२
कण कण में बसे हैं, रग रग में बसे हैं-०२
हर दिल में बसे हैं, प्रभु राम बसे हैं,
हर दिल में बसे हैं, प्रभु श्याम बसे हैं,
तुझमें राम बसे हैं, तुझमे श्याम बसे हैं-०२
हर दिल में बसे हैं, प्रभु राम बसे हैं,
प्रभु राम बसे हैं, प्रभु राम बसे हैं।

