तुझे लड्डू खिलाउंगी गणेशजी

  • Tujhe Laddu Khilaungi Ganeshji

तुझे लड्डू खिलाउंगी गणेशजी
दूर करदो सब मेरा कलेशजी।।

रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता
पार्वती मैया है तेरी माता।।

तेरे पिता तो है महेशजी
दूर करदो सब मेरा कलेशजी।।

सबसे पहले होती तेरी पूजा
चढ़ा है नारियल और डूबा।।

तेरी सवारी है मूषक विघ्नेशजी
दूर करदो सब मेरा कलेशजी।।

जनता है महिमा तेरी जग सारा
सारे जहाँ का तू पालन हारा
देदो भक्तो को सुख का सन्देशजी
दूर करदो सब मेरा कलेशजी।।

तुझे लड्डू खिलाउंगी गणेशजी
दूर करदो सब मेरा कलेशजी।।

मिलते-जुलते भजन...